Posts

Showing posts from 2017

Room no. 27

HE NEVER LOOKED BACK... I WAS THERE.. LOOKING AT HIM... UNTIL HE DISAPPEARED.. FIRST FROM SIGHT.. THEN FROM LIFE.. BUT HE'S STILL ON MY MIND... ON THIS SLEEPLESS NIGHT !! I had pictures of him in my room... I had pictures of him in my soul... I tore them off from my walls but they still spread their colors like wings in my soul... They don't let me escape.. they don't let me fly.. they don't let me be and they don't let me go... Yes, he mattered to me.. yes he meant the world... but one morning he just got up and said, hey I don't love you anymore ! I was speechless... I was calm.. because the fire was within then and it still burns me... He left me like an old book and started afresh.. walked past me that I didn't exist.. and I was there standing.. with open eyes but disapproved regrets.. with a broken heart but unending hopes... A laughing stock and a reason to worry... For many people I was someone who needed sympathy.. but I wanted him.. coz life ...

Waqt

Waqt ne guzarte guzarte waqt laga diya, Aur tumhari yaad mein ek aur mausam bita liya, Pucha Jo tumne ki tumhara khayaal aaya ki nahin, Humne muskura Kar phir koi bahaana bana diya...

Naraaz

.Subha dhundha tumko in saanson ne bhi Kuch dhundha ungliyon ne m Kuch baaton ne bhi Phir khuli aankhein to na paa Kar tumhe Naraaz huye subha par aur raaton par bhi . . . 💠💠💠💠💠💠💠💠💠💠💠💠💠💠💠💠 To read more... Follow me at UC News @ http://tz.ucweb.com/7_1ap3D . . And like my page at Facebook - Serendipity: Poetry, Articles and Life Stories. 💠💠💠💠💠💠💠💠💠💠💠💠💠💠💠💠 . . #shayari #poetrycommunity #blogger #poetryblogger #bloggers #hindi #hindipoetry #hindishayari #shayaris #shayarilover #shayaries #poetrygram #poetry #poetbysoul #hindipoetry #loveandloss #followforfollow #likeforlike #poet #poems #poemspor...

Mohabbat ki fitrat

Khushbu si kuch tumhari chu kar guzri, Aaj guftagu hawaaon ke zariye khaamoshi se guzri, Nazar nazar ki ankahee, Kuch tumne kahi, Kuch suni maine bhi, Woh kisi baat par hansne se pehle tumhara mujhe dekhna, Woh baat aage badhaane ki tumhari meri bandhti toot-ti aarzoo, Mohabbat ki baar baar aankhon mein utar aane ki fitrat, Aur jalti bujhti woh ek besharm si hasrat, Kaun kehta hai ki waqt guzar Gaya aur hum aage badh Gaye, Hum to wahin hain ab bhi, pehli mulaaqaat aur dil toot ke bikharne ke beech mein kahin thehre huye, Tumhe chup ke dekhte aur toot kar mohabbat karte huye.

Madness

When everything around you has captured him in some way, like a picture, like a moment, you feel he is every where... From the smell of your bedsheet, to the warmth of his breath, from the sweet whispers, to the cuddling of fingers... He's just not on your mind, but even the things, the little things have absorbed him... The search doesn't end and the love grows deeper, that sort of helplessness has it's own beauty... Has it's own madness... . . .

Lamhon ki oas

Guzre huye lamhon ki oas, Aaj aayeene par jami huyi dekhi, Gire huye do chaar lafz, Aur bhulaayi huyi yaadein, Kuch puraani tasveerein, Aur dohraayi huyi baatein, Ehsaas ajnabee to ho Gaye, Par paraaye nahin, Mulaaqaat to kehne ko ho gayi, Par woh laut ke aaye nahin. Intezaar nahin, ummeed nahin, Na unse mohabbat Hai ab, Khud se naraazgi hai, nafrat bhi, Kyun na samajh sake hum tab, Behte rahe Nadi ki tarah unke jahaan mein, Jo kehte woh maan lete thhe, Aankhein moond Kar hum. Ab khuli Hain aankhein to tajjub karte Hain, Is oas par unka naam likh Kar mitaate huye, Hum hum na rahe, waqt badal Gaya magar, Woh na badle, na badli fitrat unki, Kitni milegi saza us ek faisle ki, Ki kabhi in nigaahon ne unko chuna Tha, Duniya se jhagad Kar unhe apna banaya tha. Mohabbat jab apni hi nazar mein gunaah ban jaati Hai, Ek pal mein hausalon ki tasveer too jaati Hai, Saans aati Hai magar, jeene ka ehsaas nahin hota, Zindagi guzarti Hai magar, Waqt nahin guzarta. Medhavi ...

🤗|Still looking for answers...|

I remember that I used to write letters to him.. not on mail or message but on paper. Old school style. He loved reading my letters because it was like hours crumbled into words... He used to read them aloud and paused in between... When I asked him what happened he used to say that I keep trying and fail Everytime because I want to measure the depth of these simple words and the amount of interpretations and perceptions they have. What you write is not abstract but heavy... What you write is not real but dreamy. Please never stop writing letters to me. But then.. one day I stopped. Because he stopped reading. Why ? Because because because... . . . Still looking for answers. .

Is this depression ?

There are times, When you scream and there's no noise, When you cry and there are no tears, When you are sleepless in thoughts, yet asleep in real, When your mirror questions you and nothing answers, When each step feels like a milestone, And each breath feels like a lifetime... When you're not lazy but just tired, Not physically but emotionally, Drained and drenched with your own dark thoughts, Locked and blocked in your mind's own darker room, When you see good things happening around, But can't feel anything, When even the best weather doesn't create a difference, And every morning there's a heavy feeling... A drowning heart and dying spirit, But then the thought that this shall pass, As it is said, as the last time it was, This is a new day, let's try again, Let's live, let's smile, at least pretend... The sun still shines, The stars still glitter, The winds still blow, And seasons change, But what is it that has boun...

Some nightmares never end

He didnt look back, I stood there, silent, teary eyed, He boarded the next metro, Our gaze met, constant, tired, I looked at my phone, It didn't ring, I called him back, He didn't pick, I messaged him, I was blocked, I called him again, I was blocked, Blocked for life, Blocked for ages, He never called back, He never apologized, Unanswered questions, No closure, No reasons, Just a long period of isolation, Denied love, Denied faith, I kept all emotions at Bay, And bottled up emotions, Love knocked again, But each heartbeat was blocked, Feelings were unbreathable, Each intention was questionable, I doubt love now, Coz I doubt myself, Wrong decisions are not always accidents, Some times they bruise your being, So it's hard and gets harder with every passing day, Because some nightmares never end .

🚩|Bruises|

you called it love, I couldn't define it, you called it your right, I couldn't deny, the bruises on my body recovered, but their marks still haunt my heart.

Nights

Winter nights remind me of those conversations under a single blanket and our freezing feet... . Summer nights remind me of those conversations over chilled beer when we used to roll the cans on our face and arms while talking about our dreams of world trips and adventures ... . Monsoon nights remind me of those conversations that we had under a single umbrella when we both were getting wet from the sides and laughing over a cup of tea... . Autumn nights remind me of the conversations we had while walking around the college campus holding and rubbing each other's hands... . Spring nights remind me of the conversations over how everything withers and blooms again and how similar life was... . Each night. Each season. Remembrances. Memories. Loneliness. Betrayal. Love once. Love still. Love always.

🤗|Its not about|

It's not about how you let me go, but how you held me for that long, It's not about how you didn't turn back and see, but how you looked into my eyes, It's not about how you disappeared like winter fog, But how you recognized me in a crowd, It's not about how you ended us, But how you carried us.

🤗|Im yours |

Months, weeks, days, hours, Let them pass as we come closer, Let the day shine and the nights be long, I know these moments pass much slower, But you know darlin', I'm here, Just a step and a call away, Don't count the distance or the hours, Remember you are mine and I'm yours.

🤗|You are mine|

When you call my name on the phone, I adore the mirror coz I'm alone, Your lips aren't here to kiss me goodnight, But the feeling of being closer feels so real, Your arms aren't here to hold me tight, But your voice travels through my dreams... Your laugh makes me smile while I sleep, Your touch makes me shiver when the wind blows, You are here around me because you make me feel, Coz you hold me through my highs and lows... It's so hard to tell when I fell in love with you, Because it happens every day, Effortless and selfless is how I define, What we share and that you are mine !

वक़्त

वक़्त गुज़रता भी नहीं और थमता भी नहीं,  देखो क़ैद किए बैठा है कैसे हर लम्हा इंतेज़ार मेरा.

🤗|इंतेज़ार की उम्र|

मुलाक़ात का जब बहाना ना हो,  और आरज़ू-ओं पर लगाम ना लगे,  तो माँग लेना तुम भी एक दुआ,  की इंतेज़ार की उम्र जल्दी कटे.

🤗|निगाह भर के देखने की इजाज़त|

निगाह भर के देखने की इजाज़त भी हो,  ख्वाबों जैसी एक हक़ीक़त भी हो,  तो समझ लेना इंतेज़ार ख़त्म हुआ,  ऐसी भी आए काश एक मुलाक़ात हो.

🤗|And we meet|

365 days in numeric, A year as it is to be believed, A lifetime as I quote, And we finally get to meet.

This day, last year...

This day, last year, I lost you. Since then, life changed. You and I never met. Words never found a way. Time moved day after day. You never missed my touch. You never recalled my love. I didn't wait a day for you to come back, Because I couldn't forget what all you said. The nights are still long. The days are still a pain. The hours still feel like months. The seconds feel like eternity. I still listen to your favorite song, And miss you when I lose my strength. I still long for your sight, And the struggle to survive persists. I give up and hope again each day, To find a reason and a way, But tonight I can't sleep as I am lost, Lost somewhere I can't recall. Look at me and Hold me again, Kiss my tears and ease this pain, I love you and just can't still believe, That you're gone and not here when I need, Are you still thinking of me the way I am tonight? Are you still up too like me in this dark night?

Longing

When longing becomes attainment, And love becomes a dream, You know your hands are empty, You stay calm and cannot scream, Your voices echo inside your heart, And thoughts wander here and there, You ignore yourself, and scold too, But nothing then affects you...

Night

Most of my poetry is generally about the night.. because without you the nights have always been longer... without you the nights have always been darker and without you the nights have always felt lonelier. I went for night outs and late night parties.. but they were all excuses.. every night post work whenever I lie down on my bed.. I think of the times we sat together and talked about life at 3-4 AM.. about our fears, dreams and childhood memories... I think of the times when I slept with you and the way you wrapped me in your arms and I could hear your heartbeat... I remember how I always used to tell you to calm down and notice that our breaths were always in sync.. you slept early every night and I used to gaze at you for hours... Now when I lie down on my bed, I YouTube videos instructing how to distract your mind.. and similar ones. It's funny how amazingly we were together and how drastically things changed and now we are just mere strangers. Are your nights longer than ...

🤗|Wandering|

. . Wandering through the dark nights, my thoughts get tired. Living in dilemmas and confusions about the past, life gets tired. But then there are reasons and hopes that push me towards a new tomorrow, where I see a new image of what we could be and also the reality about what we really are. Can you hear the silences traveling through the late nights.. can you feel the Breeze flowing from my house to yours... No we aren't neighbors nor we are in the same city.. but still can you smell the perfume I wore today that you gifted.. these thoughts.. these maybes.. these assurances and hopes gives my life a new reason to look forward to.. but you're still there.. smiling at me for no reason and I wonder if I am a joke or my life is, which is still under the control of your thoughts...

🤗|I can still love|

He used to tell me to send him a picture every night before I slept. I always wondered why? why he wanted to see me when my eyes were tired and my smile was lazy; my thoughts were still and my pulse was lower than usual. His little demands at times were strange but they said so much about him, about how he loved me, how he saw me, how he wanted to know each bit of me, how he wanted to travel through me, how he wanted to talk without talking, how he wanted to dive in the confused paths of my story. I always thought that he was crazy, crazy for me and in love. I used to wonder what would he do without me. I used to wonder how would that one night be for him when I won't send him a picture, how would he go to sleep. I never thought that I would ever be left alone by him so I never thought of the probabilities and consequences. But then one day he left ! I was unprepared. I was unaware. And it happened one night when I was blocked from his life and I was as helpless as it could be....

🔸Cautious

I was always cautious about falling in love but then I met you.. it was different because you were different... I remember how I lost my words when you looked into my eyes and how I looked in the mirror every morning those days and admired myself because last night you said I was beautiful... You changed my life and perception towards love, God and life. Thank you for coming into my life... . .

Unanswered

Unanswered questions, incomplete stories and unsaid goodbyes are the most painful ! .

🤗|Sleep|

Being in love with someone who doesn't love you back is an extreme mix of two feelings of helplessness and empowerment. Helplessness because you cannot force anyone to love you back and empowerment because nobody can control how you feel, nobody can stop you and nobody can blame you... But then those nights come when you're lying alone on your bed with countless thoughts.. and you think how incomplete yet complete your life is.. and finally you sleep with a heavy heart but one satisfying thought that maybe he too feels incomplete without me.. and these maybes then become an escape from your disturbing thoughts and then you finally sleep...

🤗He said

He said that I look the most beautiful when I am in my raw form.. when I don't do my hair and don't put that lipstick on my lips... He said that when I don't put my hair flicks behind my ears and they carelessly wander around the area between my ears and cheek, its like poetry flowing from the heart to the soul.. he said my eyes with that incomplete Kohl look the most beautiful because they are undone.. and my lips which are a little dry yet moisturized are a mirror of the unspoken stories behind my face. I look the best when I'm raw.. that's what he said... And I still look into the mirror and wonder if he still looks at me that way.. and then I wonder even more.. does he even remember me ? And then I laugh and ask myself.. does he even know that I exist ? . . . . #latenighthoughts .

🤗|उस सुबह में जैसे हर ख्वाब का काफिला था|

खुद को खोने और पाने में तिल भर का फासला था, मेरे तेरे दरमियाँ एक काँच की दीवार सा फासला था, फिसल रहे थे लम्हे, गुज़र रही थी रैना,  बढ़ रही थी धड़कन, बिखर रहे थे अरमान, समेटे हुए ज़र्रे खुद ही के, वो मुझमें समा रहा था, मुद्दत से थमा हुआ वक़्त, उस पल गुज़र रहा था,  उसने छुआ था मुझको जब, हर ख़याल थरथराया था,  मेरी ज़ुबान पर आ कर भी, हर लफ्ज़ ठहेर गया था, हर एक ख्वाब जैसे आँखों के आगे चल रहा था, कुछ इस तरह उस रात का समा बदल रहा था, हुई जो सहेर तो वो ख्वाब बाहों में ही पाया,  उसकी उंगलियों से होकर रोशन हुआ ज़ुल्फोन का साया, जब आँखें बाँध की तो वो ख्वाब वैसा ही जमा था,  उस सुबह में जैसे हर ख्वाब का काफिला था.

🤗|Essence|

Your essence is alive in my breath and I wonder how I'm still living.

🤗|तेरी कही बातें फिर दोहराती है|

फिर यह रात है,  अंधेरे उतने ही घने हैं,  खामोशी उतनी ही मौन है,  सन्नाटे उतने ही हैरान हैं,  बस ख़यालों के तेरे गूँज ख़त्म नहीं होती,  आदतें बदलती हैं पर ज़ख़्म नहीं भरते,  तमाशों से घिरी यह झूठी ज़िंदगी अब रास आने भी लगी है,  खुद की एहमियत अब हिम्मत भुलाने भी लगी है,  क्यूंकी पीछा तुझसे अब भी छूट-ता ही नहीं,  ख़याल तो कभी ख्वाब ऐसा जो टूट-ता भी नहीं,  की अब मायूस नहीं होते हौसले, मुस्कुरा देते हैं,  दर्द है इतना अब की और मौके आयें तो ठुकरा देते हैं,  पर यह रात फिर लौट आती है,  तेरी कही बातें फिर दोहराती है,  तेरा चेहरा फिर नज़र में भरता है,  दिल फिर तुझपर फिदा भी होता है,  रकम हम फिर मुस्कुरा कर चुकाते हैं,  इस कदर हम हर रात बिताते हैं. - Medhavi

🤗|New|

New victim. Same plan. New face. Same story. New conversations. Same charm. New name. Same commands. New voice. Same sound. New love. And it all comes around. I want to save her but would she believe ? That he's not in love and she's just a need. New questions. Same answers. New season. Same place. New lies. Same abandonment. New reason. Same betrayal. New smile. And there will soon be just tears. I want to tell her what I went through but would she even listen ? That she will be the third victim and it will be a mistake that she will repent. Or should I let it go? Her life. His life. Her decision. His choice. Her lips. His voice. And Her destiny. His karma. - Medhavi

🤗| रात कट-ती नहीं |

रात कट-ती नहीं और सुबह का इंतेज़ार नहीं, ऐसे गुज़र रही है ज़िंदगी जैसे आधा चाँद दबा हुआ है शभ के ढलते उजालों में. - Medhavi

🤗|कहीं अधूरा है वो भी|

जब निगाह में इंतज़ार हो, पर उम्मीद नहीं,  जब कहने को सब हासिल हो, पर ठीक नहीं, जब रातों में नींदें हो, पर करार नहीं,  जब रिश्ते में नाम हो, पर प्यार नहीं,  जब सन्नातों में खामोशी हो, पर शांति नहीं,  जब ख्वाबों में एक शक्स हो, पर मंज़िल नहीं,  जब उलफत में इबादत हो, पर हक़ीकत नहीं, जब हवा में खुश्बू हो, पर एहसास नहीं,  जब दोस्ती में साथ हो, पर विश्वास नहीं,  जब गुज़रे कल में दर्द हो, पर खट्टास नहीं,  और मोहब्बत की एक दास्तान हो, पर जज़्बात नहीं, तो सोचना यूँ ही, की सब हासिल कर भी, यह ख़ालीपन है क्यूँ,  है ज़िंदगी फिर भी, है अधमरा यह जिस्म क्यूँ, क्यूँ अब छूने पर किसी के, ज़हेन तक आवाज़ नहीं पहुँचती,  क्यूँ अब मोहब्बत से जुड़ी, कोई बात दिल से नहीं छिड़ती,  क्यूँ अब बस रह गया है बन के यह एक लफ्ज़, मेरी शायरी में,  क्यूँ अब गुफ्तगू खुद से करने से घबराता है दिल,  क्यूँ अब सिमट के रह गया है हर ज़ररा खुद ही में,  क्यूँ हर पल ख़यालों के सैलाब में समाती है हर मंज़िल, वो मेरी तक़दीर में नह...

🤗|Blind|

I was blind, that's what people say, I fail to make them understand that I was in love and you were my sight, how could I be blind ?

what did you do about that extra key ?

I remember how we shared one room... Though it was officially yours and I never shifted, but it was an unsaid commitment... And a decision that was never discussed.. Every morning I woke up beside you, the first breath was always filled with your smell, the first sight was always your face, the first touch was always of your hair or hand, the first sentence was always an 'I love you' or a 'good morning baby'. I went to my room just to get fresh and change clothes, rest we studied, ate, hanged out, rested, slept, and spent each moment together. There were times when we both felt that it was becoming a little too much but thought how to talk about it. When I gave you space, I never thought that it will go against me and by giving you space for a day or two or at times, a few hours, would take you away from me. I wanted to give you that space to understand yourself better, to give time to others, to make new friends and spend time with yourself. But you just needed that ...

🎈|And maybe some day I will stop loving you|

There are times when I think about a chain of "what ifs"... What if I never said "yes", "Yes" to love, and "yes" to you, And that I, loved you too... What if I didn't accept anything less, Less than love, and still so much, And didn't allow that first kiss and touch... What if I didn't fall in love, In love with those deep black eyes, And didn't believe in those brutal lies... What if I never gave a second chance, Chances of making me believe, That your love was true and not a dream... What if the "what ifs" didn't exist, And you remained a story for me, A story of unrequited love and loss, A story of semi colon and not a full stop... A dream that never turned into a nightmare, A scream that never turned into silence, A voice that never echoed with pain, A choice that I would never make again... I won't say I hate or regret loving you, And I won't even say that I will forget you...

🤗|इस उम्मीद पर भी उम्मीद यह कब तक टिकेगी ?|

जब एक ज़र्रे की मौजूदगी भी ख़यालों को खले, हर वक़्त ख़ालीपन में गुज़रा वक़्त ही खनके, जब हों भीड़ में तन्हा सवालों की नुमाइश, और खुशी भी मिले तो लगे कोई साज़िश. जब मौसम भी नाराज़गी जताए, हवायें यह हौसलों को उड़ा ले जायें, जब सामना हो खुद से और रंग लगे फीका, और साया लगे पराया गैरों का और खुद ही का. जब रातों के अंधेरे भी करने लगें समझौते, और चुभने लगें लोगों के शब्द और चेहरे, अब तो लगता है जैसे यह 'जब' ख़त्म ही नहीं होंगे, किससे इस वीराने के हम लिखते ही रहेंगे. क्या बहार की आख़िरी उम्मीद भी अब मिटा दें, या खुद के ही आयेज अब हम सर झुका दें, की हारे हौसलों संग कब तक बढ़ सकेंगे, यह झूठी मुस्कुराहट कब तक साथ देगी, या यह अंधेरे कभी उजालों में बदलेंगे, इस उम्मीद पर भी उम्मीद यह कब तक टिकेगी ? Medhavi

🤗|because I don't care anymore|

This poem is for all those people who try their best to bring me down and low my spirit.  A big thank you! Does it make you feel stronger, Or it make you feel superior, By talking about my loss and misery, And ignoring that I am a survivor. Does it give you more confidence, Or it gives you some saddistic pleasure, By drowning someone who is already struggling, While pretending to be a saviour. Does it give you courage, Or increases your self worth, By laughing over my wrong choices, And suppressing my inner voices. Does it make you brave, Or energizes your dead soul, By reminding me of my downfall, And pushing me down when I'm trying to stand tall. I look at you and wonder, Should I pity myself or you, Then I laugh out loud and smile, Because this is what that defines you. Your frustration is more evident, Your insecurity is more clear, Because you wonder how I'm so strong, And still don't shed a tear. Yes people like you make me strong...

जला रहे थे हम आज

जला रहे थे हम आज गर्म कोयले से खुद को, हंस दिए खुद पर ही, की अब दर्द का एहसास भी होता नहीं, रात चाँदनी में गिन रहे थे तारे इस उम्मीद में,  कि किसी टूटे ख्वाब से ही मुलाक़ात हो जाए, हमारे वक़्त की जिसको कद्र ना थी, उस पर लुटा आए ज़िंदगी,  अब वक़्त मेरा ही मेरी इज़्ज़त करता नहीं. अब कोई गुलाब भी देता है तो, काँटे ही ढूँढते हैं,  कि खुश्बू और पंखुरियों की नर्मी से नाता कुछ ऐसे टूट गया, अपना ही घर लगता है पराया सा,  घर से घर की डोर ना जाने कब हाथों से छूट गयी. मेधावी

🤗|He asked, is your favorite color still deep purple?|

He asked, do you still love me ? She said, if you will still sing for me, then yes, till eternity. |He asked, did you miss me ? She said, yes.. whenever I smiled.| He asked, do you still wear that dress ? She said, no, but now I will. He asked, do you still write ? She said, you should ask, do I still live. He asked, I can't believe you still have those local train tickets. She said, I can't believe you even remember them. |He asked, is your favorite color still deep purple? She said, the depth is the same, but the color floats.| He asked, do you remember our first kiss ? She said, trembling words, happily nervous, did you ever feel the same again ? 🤗|He asked, did you ever write love letters again? She said, yes once, but never posted. Your address changed.| |He asked, do you still like rain ? She said, do you still cry ?| 🌟|He asked, do you remember that night ? She said, yes, minute by minute, second by second, lifetime by lifetime.|

🤗|एक तस्वीर खुद की देख रही थी|

एक तस्वीर खुद की देख रही थी, जो शायद कभी तुमने ली थी, एक अलग से मुस्कुराहट थी, एक अलग सी आँखों में राहत थी. ना जाने कब वो लम्हा गुज़र गया, जो थमा हुआ था अर्सों से, तेरे मेरे प्यार के नाम जो लिखे थे खत, वो कहाँ बरसे थे. मैं वहीं खड़ी भीग रही हूँ, बरखा बादल सब गुज़र गये, तुमको आना ही था यहाँ, इसी उम्मीद पे मैं हूँ वहीं रुकी. मैं अब भी तस्वीरें खिचवाती हूँ, हर एक में खूब मुस्कुराती हूँ, सब देखते हैं चेहरा मेरा, कोई पढ़ ना सके आँखें मेरी. तेरी खींची तस्वीरों में, अब भी कहीं अपनी हँसी ढूँढती हूँ मैं, क्या कहाँ ग़लत हुआ, यही खुद से फिर पूछती हूँ मैं. ज़िंदगी गुज़र रही है झूठी तसल्लियों में, वहीं तकती हूँ तेरी राह जहाँ था मिलना का वादा किया, दिल कहता है तुम आओगे, तुम्हे आना ही होगा, फिर यकीन भी जागता है, की तुम नहीं लौटोग, वादे फिर खुद को दोहराते हैं मगर, फिर यकीन भी जागता है, की तुम नहीं लौटोग,

🤗|I mirror|

I mirror... When I look at our old pictures, I mirror the part of me that I lost, I mirror the darkness in those bright filters, I mirror the emotions that  were not worth the shot, I mirror the broken pieces that still glitter. I mirror the smiles that were partially fake, I mirror the relationship for which I put everything at stake, I mirror the devil with a rose in his hand, I mirror the blindedness and the slipping sand. I mirror myself at the weakest end, I mirror the enemy that once was a friend, I mirror the letters that you never wrote, I mirror the lies that you never showed, I mirror the fairytale of which I dreamt, I mirror the love that meant life then. I mirror the betrayal that came barefoot, I mirror the reminders that it was all for good, I mirror the times I wrote suicide notes, I mirror the dry tears and inner flood, I mirror the pain that made me feel numb, I mirror the feeling of nothingness, I mirror the anxiety that didn't let me...

🤗|Thoughts|

| You were right in your own ways, I was right in all the wrong ones.| You took a u turn when I was expecting you on the right | My sanity was tested every now and then, and then, I fell in love |

🤗|Beauty|

Beauty is all about the ways in which you see yourself. It is about the every ordinary moment of your life that becomes extra ordinary just by your approach towards life and the way you shine from within. The essence of happiness is engraved over the interiors of your own strength. At times, being happy becomes tough and life becomes tougher; those are the times when you have to hold the moment and remind yourself how amazing you are. Keep going. Keep breathing. Keep motivating. -Medhavi

😕|Untold stories|

There are so many untold stories in our lives; stories that we don't want to tell about.. even to ourselves. They live within us, around us and we still keep running away. Stories of bad decisions, mistakes, wrong judgements and choices ! But do we actually succeed ? No. We can never escape from the haunting stories that pinch us, when we are sitting alone or in a room filled with five or five hundred people. They grow us, they enlighten us.. in indescribable ways. So remember, it's not going to work out if we keep avoiding and running away! Accept them, embrace them, that's the way it should be, that's the way life should be!

🤗|Shayari|

♥️|वक़्त से टूट-ता लम्हा था मैं, तुमने थामा तो गुज़र गया.| ♥️|शर्त यह थी की फ़ासले यादें धुँधला देंगे,  आज उसका ख़याल आया और फिर मोहब्बत हो गयी.| |काग़ज़ के फूल देता था वो, ♥️कहता था यह मुरझाते नहीं, अब भी मेरे कमरे में सजे हैं वो,  बस उनसे उसकी खुश्बू आती नहीं.| ♥️|मैने सोचा था की नशे की लत तेरी मोहब्बत भुला देगी,  लेकिन कहाँ यह मालूम था की एक लत दूसरी लत को मिटाती नहीं.| ♥️|खामोशी से टूट कर एक गुज़रा लम्हा आज गिरा था, मैने ढूँढा बहुत पर हाथ बस मायूसी लगी.| |♥️तितलियाँ ख़यालों की उड़ते उड़ते फिर तेरे ज़िक्र पर आ रुकी,  कुछ कह ना सके हम लेकिन, महफ़िल में तन्हा मुस्कुराते हुए पकड़े गये.| ♥️|आज फिर नींद नहीं आएगी लगता है, सितारों से कहना मुझे देखें यूँ ही रात भर.| ♥️|क्या पहनु ऐसा जिस से यह घम मेरा छुप सके,  अब तो बदन भी तेरे दिए ज़ख़्मों से महेकता है.|

ना जाने फिर भी क्यूँ तेरा ख्वाब आ गया

बड़ी बेसब्र थी ज़िंदगी, तेरे आने से एक ठहराव आ गया, खुद को भुला चुके थे,  ना जाने फिर भी क्यूँ तेरा ख्वाब आ गया. मुफ़लिसी थी जज़्बातों की,  तूने हमें कायानात यह दे दी, बस देख लिया एक नज़र जो तूने, हर सेहरा की गली भीग सी गयी. मशालें जल चुकी थी,  और दरवाज़े पर दस्तकें तही सैकरों, हम आस लगाए बैठे तहे तूफ़ानो की,  तुम आ गये और रोशनी से,  आँखें छूंढिया गयी. अब दोष ना देना हमें,  अगर बर्बाद हो जायें बिन तेरे, की आबाद हम तुमसे हुए थे, आज़ाद हम तुमसे हुए थे,  यह याद रखना, हंस लेना हम पर भी कभी यूँ ही, और बातें यही फिर दोहराना, हम आज भी तेरे हैं,  और कल भी तेरे रहेंगे.

🤗|दस्तक दो दिल पे|

|दस्तक दो दिल पे, धड़कनें बेताब हैं, आहटें तेरे ख़यालों की, कुछ यूँ बेहिसाब हैं,  की तेरे होने, ना होने में ज़ादा फ़र्क नहीं,  बस एक हक़ीक़त है, और एक ख्वाब है.|

🤗|तुम्हे याद करेंगे, याद करेंगे तुम्हे.|

यूँ ही देर सवेर, सताएगा ख़याल तेरा, खिड़की पे मेरी, ओस लिखेगी नाम तेरा. मैं निकलूंगी घर से, तेरे साए के साथ, जो ना जुदा हो सकेगा, तेरे जाने के बाद. समंदर की लहरें, छुएँगी मुझे, दिल मगर बंजर ही रहेगा, रंगों की बरखा, छाएँगी मुझपे, फीका सा मगर हर मौसम रहेगा. दिल क दायरों से निकल, तेरी यादों को जलाने निकलूंगी मैं, फिर सारी दुनिया से छुप कर, उन्हे गले लगा कर रो-उंगी मैं. याद करेंगे तुम्हे, अगर भुला पाएँगे कभी, फरियाद करेंगे तुम्हारी, जब जब दुआ माँगेंगे कभी. समेट कर खुद को, तुझे खत लिखेंगे, सुबह उठ फिर, हिम्मत जुटाएँगे, फिर एक माचिस से, जला डालेंगे लफ्ज़ खुद के, मिटा देंगे ख़याल हम खुद के. फिर भी तुम आओगे, ख्वाबों में हर रात, फिर भी तुम आओगे, थामोगे मेरा हाथ. तुम्हे याद करेंगे, याद करेंगे तुम्हे. 

🎈|हम उसे अब भी याद करते हैं|

वो निगाहों से पिलाती है मै कोई, कुछ उसकी मौजूदगी का नशा हो गया है, पहले जहाँ देखता था, वहाँ दिखती थी वो, अब तो मैखाने से भी उसकी खुश्बू ही आती है. मैं हर जाम उसके नाम का पीता हूँ, ना जाने है वो कहाँ, उसके ख़याल मैं बुनता हूँ, आस पास कहीं नहीं,मगर, उसकी आहटें मैं सुनता हूँ. रंगों सा घुलता हुआ रूप उसका, मेरी नज़र के सामने अब भी वो छाती है, अब भी उसका वही पुराना किस्सा, हर बूँद बूँद दोहराती है. पहले तो उसकी हँसी देखने को जीते थे, अब उसे देखने को मरते हैं, कोई जा के बताए उसको कभी, हम उसे अब भी याद करते हैं.

🤗|चलो फिर अजनबी हो जायें|

चलो अजनबी बन जायें हम दोनो, फिर से पहली मुलाकात हो, फिर सवालों से भरे हों नैना, फिर शुरू वो फ़िज़ूल की बात हो. फिर तुम पूछो नाम मेरा, फिर मेरी निगाहें झुक जायें, फिर चलें हम होकर बेख़बर, और ये राहें रुख़ मोड़ के रुक जायें. राहते तू मुझे दे अपनी मौजूदगी से, अदायें मैं दूं अपनी बेरूख़ी से, सदायें तू दे मुझे अपनी धड़कनो से, वफ़ा-ए मैं दूं अपनी सरहदों से. फिर अजनबी रिश्ते का नाम हो, फिर मुस्कुरा कर हम बदनाम हों, फिर देखें मूड क बार बार, फिर आईने से हो जाए प्यार. अजनबी हो जायें हम जानते हुए एक दूसरे को, फिर दिल जीतें हम चाहते हुए एक दूसरे को, फिर अंधेरोन से लॉ नयी जलायें, चलो फिर अजनबी हो जायें.

🚩दोस्ती का काफिला नहीं गुज़रा.

वीरान सड़क, बस शोर था सूखे पत्तों का, किसी पंछी की हल्की आहट भी थी, ना थी गरम चाय की महक, ना गूँज थी किसी की हँसी की. रास्ते पर खड़े एक आदमी ने पूछा, आपके वो दोस्त कहाँ हैं आज, मैने मुस्कुरा कर उसकी ओर देखा, ना जाने क्यूँ कोई लफ्ज़ ना थे आज. अच्छा लगा यह महसूस कर, हम आज भी माश-हूर हैं, तो क्या हुआ अगर साथ नहीं, कम से कम किस्से ही नूर हैं. वो पेड़ आज भी है वहाँ, जिसे हम गले लगाते थे, वो घर आज भी है वहाँ, जहाँ से फूल चुरा के लाते थे. वो कूड़े का ढेर अब भी वैसा है, जहाँ से बच कर गुज़रते थे, वो छोटी दुकान भी वैसी है, जहाँ से ठंडी लस्सी हम पीते थे. वो चने वाला अब भी वहीं बैठ-ता है, जो "भैया" सुनके नाराज़ होता था, वो चौकीदार आज भी वहीं दिखता है, जो बैठे बैठे सोता था. सब बदल गया लेकिन, कुछ भी नहीं बदला, एहसास वहीं हैं दफ़्न कहीं, दोस्ती का काफिला नहीं गुज़रा.

🎈एक ज़िंदगी मैं माँगूँ ऐसी

एक ज़िंदगी मैं माँगूँ ऐसी, जहाँ नज़र जाए वहाँ तेरा नज़ारा हो, छूना चाहूं तुझे जब भी, बस हाथ बढ़ाने की ज़रूरत हो. मुस्कुराना जैसे हो आदत, लड़ना प्यार की ज़रूरत, खोना पाना हो एक जैसा, क्या घम अगर हो मोहब्बत. हर सुबह हो बर्फ की छावनी, हर दोपहर हल्की धूप से पिघलता कोहरा, हर रात सफेद ज़मीन की चाँदनी. ज़िंदगी ज़िंदगी नहीं एक ख्वाब ही होगी ऐसी, वरना कहाँ मेरी किस्मत है इतनी हसीन, की तेरा साथ इसमें लिखा हो, की तेरी फरियाद करूँ और तू मिल जाए.

😒बहुत चाहा की ना चाहें तुम्हे

बहुत चाहा की ना चाहें तुम्हे, दूर रहें तुमसे, मोड़ लें राहें, मगर तुमसे जोड़े रखा इन हवाओं के झोंकों ने, मौसम की अनगिनत अंगड़ाइयों ने, हमें मिलना ही था और हम मिल गये, फासलों की हदों को पार कर ही चले, अब तुम सामने होते हो तो ऐतबार करना मुश्किल होता है, तुम हो मेरे यह इकरार करना मुश्किल होता है, तुम मेरी साँसों से कीमती हो, मेरी ही अमानत हो, ज़िंदगी की कमाई हुई एक अनमोल तुम दौलत हो. 

🎈|हवा का रुख़ है बदला|

हवा का रुख़ है बदला, या जुड़ गयी दो तक्दीरे, कहने को गुज़रा एक लम्हा, पर बन गयी यादें यह तस्वीरें. आईना है सॉफ पर, नज़र ढुँधलाई सी है, सवाल है आज पर, कल की फ़िक्र छाई सी है. फिर आँखों में ना खो जायें, मोहब्बत की लगाम को थामो, यूँ हम बहेक ना जायें, फिर ना ऐसे मुस्कुराव. तक्दीरे बदलने का शौक रखने वाले का, ऐतबार करना चाहे दिल अब उपर वाले का.

🤗|यूँ ही साथ चलते चलते|

चलते चलते यूँ ही कोई मिल गया था, सारी राह चलते चलते, ज़िंदगी में कैसे भी उतार चढ़ाव आयें, वक़्त में अच्छे या बुरे बदलाव आयें, मुस्कुराना यह याद कर हूँ मैं सदा, यूँ ही साथ चलते चलते. मोहब्बत का सुनोगे जब भी अफ़साना अपनों या गैरों से, आँखें बाँध कर सोचना वो वक़्त हमारा, हमारी मोहब्बत का, और क्या कोई तुलना हो सकती थी, तुम्हारी महबूबा की तमाम शायरों से, आँखें खॉलोगे तो फिर पाओगे, मुझे साथ चलते चलते. शिकस्त आएगी जीत के बाद भी, हिम्मत आएगी फिर पीड के बाद भी, मैं रहूं उस पल ना सामने तुम्हारे, पर महसूस करना तो साए छू जाएँगे मेरे तुम्हे, यूँ ही साथ चलते चलते.

🎈इस हिसाब का कोई हिसाब नहीं

तुझ बिन किसी बात में ज़िंदगी नहीं, मुस्कुराहट है, पर खुशी नहीं, संग तेरे है रोने में भी मज़ा, संग तेरे लड़ना भी है कहाँ बुरा. हँसूँ तेरे साथ तो लगे हर कमी है पूरी, रहूं तेरे साथ तो जैसे हर मंज़िल है मेरी, तेरा एहसास मेरे शब्दों को दे मतलब, तेरा आगाज़ मेरे जज़बों को दे मज़हब. शिकस्त क्या और जीत क्या, तुझ बिन कोई सरगम संगीत क्या, पानी पानी नैना और अधूरी हर रैना, तेरे बिन मैं भी कुछ ना. तू हंस के यह पूछे हर बार, है क्या तू मेरे लिए, क्या जवाब दूं, कितना करूँ तुझसे मैं प्यार, इस हिसाब का कोई हिसाब नहीं, इस सवाल का कोई जवाब नहीं.

🎈तुम्हे खोना ही है, और यह होना ही है

तुम्हे खोना ही है, और यह होना ही है, ज़िंदगी को तुम बिन, फिर पिरोना ही है, ना जाने होगी कैसी, वो सुबह पहली, ना जाने होगी कैसी, वो शभ पहली, जो बिन तेरे गुज़ारनी होगी. कतराते हैं हम, लड़खड़ाती हैं साँसें, यह सोच के बार बार, भर आती हैं आँखें, तेरी की हुई तारीफें, तुझसे हर दिन की लड़ाई, साथ तेरे गुज़रे लम्हे, तेरे ख़यालों की मीठी तन्हाई, तेरी खुश्बू, तेरी मौजूदगी, तेरी आवाज़, तेरी दीवानगी, तेरी मुस्कुराहट, तेरे आने की आहत, तेरा गुस्सा, तेरा प्यार,  और तेरा कहना, की लड़ना है बेकार. तेरे सवाल, तेरी जलन, तेरे ख़याल, तेरी खबर, तेरी आदत, या कहूँ मोहब्बत, याद करके अब भी तड़प सी उठ-ती है, तुझसे मिलने की कसक सी जग-ती है, मैं लुटना भी चाहूं, और तुझे महफूज़ भी है रखना, मैं रोना भी चाहूं, और तुझे खुश भी है रखना. तुम्हे खोना भी है, और यह होना ही है, फिर भी आज फिर है जताना, की मोहब्बत है तुमसे, तुमसे ही रहेगी, रहूं मैं दूर या पास, तुम्हे खोना भी है, और यह होना ही है.

🎈कुछ और देर मैं रहना चाहूं

कुछ और देर मैं रहना चाहूं, नींद के झारोंखों में, तेरे चेहरे के करीब कुछ, कुछ देर और तेरे ख्वाबों में. तुझे महसूस करना चाहूं अब, मैं नींदों से टूटने के बाद भी, तेरा हाथ थामे बढ़ना चाहूं, नये दिन की ओर मैं. ख्वाबों को पकड़ कर, बाहों में जक्कड़ कर, तुझे उनमें क़ैद करना चाहूं मैं, कुछ और देर तेरे ख्वाबों में रहना चाहूं मैं.

🎈|हर दिन तुझमें थोड़ा और गुम|

हर दिन तुझमें थोड़ा और गुम होने की चाहत होती है, ऐसा लगता है जैसे मुझे हर रोज़ तुझसे मोहब्बत होती है, किसी और के ख़याल भर की जगह कहाँ है, मेरे रोम रोम में तू उतर चुका है, जीते हैं खुद को या तुझको, अब भी यह सवाल है, तुझे चाहने का उम्र भर, बस यही एक ख़याल है, ना बिखरने दे मुझे यूँ दिल तोड़ के, ना जा मेरे नसीब से मूह मोड़ के, मैं हर रात तेरी दुआ माँग कर सोती हूँ, हर दरगाह मंदिर पर तेरी ओर से मैं होती हूँ, खुदा को भी झुकना होगा मेरी शिद्दत क आगे, अब देखना है क्या ज़ोर हैं ज़माने का मेरी मोहब्बत के आगे.

🤗|शुरूवात करूँ कहाँ से|

शुरूवात करूँ कहाँ से, लिखूं किन शब्दों में अफ़साना, कलम में स्याही है अश्क़ो की, काग़ज़ पे दाग हैं बिखरे काजल के, जुड़ा हूँ जबसे तुझसे, साँसें भी तेरी गुलाम हो बैठी हैं, ना चलती हैं ना रुकती हैं, बस एक दर्द भरी शाम सी ठहरी हैं. मैं तुझे ढूँढना भी चाहूं, और खोना भी, तुझे फिर से छूना भी चाहूं, और दूर रहना भी, लिखना चाहूं आज खत तुझे, पर अश्क़ थमते ही नहीं, वक़्त के पुर्ज़े हैं बिखरे हुए, एक पल को भी सिमट-ते नहीं.

😒Shers

मेरी ज़िंदगी की हर मात पर, ना हुई मैं उदास इतनी जितनी तेरी दूरी ने, यूँ ही मुझे किष्तों में दे दी उदासियान. ------ मैं गिनती रही तारे,  कम पड़ गये वो वक़्त के आगे, बड़ी धीरे जली रैना, बिन तेरे जैसे हर पल, सदियों को क़िस्सों में बयान करता है ----- सुबह थोड़ी कम थी रोशन, थोड़ा सूना सा था मेरा आँगन, गले ना लगे यह हवा भी अब तो, तुझ संग पराया हुआ यह जहान भी. ----- दस्तक है या असल में है तू, यह दुआ है और सवाल भी, फिर मेरा नाम लो,की ज़ररा ज़ररा बिखर रहा है.

🎈|ख्वाबों में तू शामिल|

ख्वाबों में तू शामिल, कभी बनके ख़याल, तो सवाल कभी, इस रात की सुबह कैसे हो, बिन तुझे याद किए, अगर नींद आएगी, तो ख्वाब आएँगे तेरे, और यूँ ही फिर सताएँगे मुझे, मैं यूँ ही बेसूध हो उठउंगी, ना जगूंगी ना सो सकूँगी. ख्वाबों में तू शामिल, बनके राह, कभी तो कभी मंज़िल, जो ना बुझ पाई कभी, वो प्यास है तू, जो ना मिटा सकी कभी, वो एहसास है तू, यहीं कहीं है तेरी बाहों का घेरा, झिलमिल सितारों सा तेरी यादों का बसेरा, दूर जा-उँ तो जा-उँ कैसे, तुझको मैं भुला-उँ कैसे.

🚩तेरे बिन जिया नहीं जाता

तेरे बिन जिया नहीं जाता, कोई तो बहाना दे, टूट-ता है मुझ से एक एक पल तेरी याद का, कोई तो ठिकाना दे, मैं खुद की सरहदों में,  क़ैद हो कर रह गयी हूँ, कम से कम एक आज़ाद लम्हा दे. गिलों को शिकवों को, कर दे पराया, बस मेरे करीब रह, मिटा दे हर दायरा, इस रात को कर दे फ़ना, हर अधूरी बात आज पहुँचा दे मंज़िल तक, दिल से निकली जो, सुन सदा, हर घम भुला दे आज, पहुँचा दे हमें मंज़िल तक. तुम साथ तो हो फिर भी क्यूँ एक डर सा है, तुमको पाने की घड़ी अब भी दूर है शायद, तुम्हे देख देख यही एक बात सोचते है, की किस कदर तुम्हे अपना प्यार जतायें. तुम्हारा हर ख्वाब हम करना चाहें मुकम्मल, बिन तुम्हारे काश गुज़रे ना एक भी पल, अब भी तुम्हे देख क्यूँ यकीन ना आए, तुम हो मेरे, हर पल को कहती हूँ की यकीन दिलाए.

😒क्या है बात तुझमें

क्या है बात तुझमें, जो हर पल तू कुछ और हसीन नज़र आता है, तेरी आवाज़ कानों में पड़ती है, और तू कुछ और करीब आ जाता है, तेरी अदा का नूऱ और बढ़ता है पल पल, तेरी सदा का सुरूर और छाता है पल पल, दीवाना हुआ जाता है हर कोई तेरे आस पास और तुझे खबर भी नहीं, तेरे सामने कोई तुझपे मरता ही जाता है पल पल. 

😒मैं गुज़ारिश क्या करूँ मेरे रब से

उन्हे पाना चाहे ज़माना, और उन्हे तमन्ना है हमारी, ज़िंदगी में हासिल अब हर मुकाम है. साँस कतरा कतरा टूट रही है, उन्हे देखने को पलख पलख बेचैन है, जुदाई का उनपर लगा इल्ज़ाम है. मैं गुज़ारिश क्या करूँ मेरे रब से, तुझे मेरी ही दुनिया में करके शामिल, उसने मेरा दामन उजालों से भर दिया.

🚩Will you still love me ?

When I'll be unreasonable And change statements And not let you speak Will you still love me ? When I'll return home late Drenched in a mix of rain n sweat Will you still love me ? When I'll gain weight and still eat pizza And spend my savings on a random trip to ibiza Will you still love me ? When I'll not take a shower on Sundays And still cuddle with you anyway Will you still love me ? When I'll kiss you every morning without brushing my teeth And not give your important texts a read Will you still love me ? When I'll finish off the last bite of your favorite dessert And not clean up our home's mess and dirt Will you still love me ? When I'll sleep off at any random restaurant after a long day And not go to gym on my legs day Will you still love me ? When I'll roam around in your tee shirts at home And forget to pay bills of electricity and phone Will you still love me ? When I tell you I'm broke but I want t...

👤|सामने|

हर सामने पर हिम्मत और कुछ बढ़ जाती है, खुद को पाने की उम्मीद फिर बंध जाती है, जब खोने को खुद का वजूद भी ना बचे, तो हर डर के डर की भी मात हो जाती है. मेधावी 4'july'17

🤗|सुबह |

सुबह ने आते आते वकत् लिया, रात की पोषाक पेहने, वैसे तो हर रोज आती थी, पर आज सुबह से पेहली बार, रात में मुलाकात हुई. Medhavi July 4'17

🤗|We walked past each other like strangers|

We walked past each other like strangers, It felt as if I had forgotten his face, It felt different, as it felt good, I moved on sooner than I thought I would, One second of awkwardness and then it was gone, I smiled again with my heart because nothing seemed wrong, I wondered on my way back was it him who I loved, Regrets too seemed useless as there was not even hatred, One of the best feelings I swear, is to finally get over your choices, It is when you can finally recollect yourself and hear your inner voices, The damage done can never be rectified though, But now at least I can open myself again to the idea of love. Medhavi July 4'17

👤 ना जाने कब इतने तन्हा हो गये

ना जाने कब, इन दीवारों से दोस्ती सी हो गयी. कुछ ऐसी, की हर कोने को एक नाम दे दिया. हर दिन घर लौट, इनसे  बातें करती हूँ अब, हाल पूछती और बताती हूँ अब. इन पर लगी तस्वीरों से तो नहीं, बेरंग सी इनकी रंगत से घम बाँट-ती हूँ अब. कभी कभी लगता है, इनका रंग मुझसे थक कर धुँधलाने लगा है, पोशाक पहने बेनामी का, इनका वजूद भी डगमगाने लगा है. ना जाने कब इतने तन्हा हो गये, की दीवारों का साथ छूटने से भी घबराने लगे; ना जाने कब लोगों से इतने दूर हो गये, की इन दीवारों का साथ माँगने लगे.

🎈बुझती हुई एक रात,

बुझती हुई एक रात,  और पिघलता हुआ एक ख़याल, कुछ तुमसे जुदा,  कुछ तुमसे टूट ता हुआ, वही बातें वही किससे, फिर दोहराता हुआ, गुज़रे वक़्त का चाबुक,  फिर दिल को च्चलता हुआ,  और हवा में लिपटा घम, फिर जिस्म को खनरोंछता हुआ, देखो फिर तुम्हारी याद के भेस में रात आ गयी,  देखो फिर वही एक यकीन दिलाने पे आमादा है,  हम मिले थे लेकिन तक़ड़ीरें ना मिल सकी, देखो फिर वही बहाना तैयार करके लाया है.

🤗|किसी और बहाने|

यह अंधेरे शायद बदलेंगे रोशनी के उजालों में, जब घुलेगा इन आँखों का नशा तेरी निगाहों के प्यालों में, बुझेगी प्यास इस बे-इकतियार दिल की उस पल माहेरूः, जब भरोगे तुम इन बाहों में तब ही मिलेगा सुकून, तुम्हारे हाथों में यह हाथ देकर हम खुशी से यह जहाँ छोड़ जाएँगे, खुदा ने चाहा तो हम किसी और बहाने आपकी ज़िंदगी में आएँगे.

🎈भूलना चाहें तुम्हे

भूलना चाहें तुम्हे तो तुम आ जाते हो फिर ख्वाबों में, तुम्हारे दिए हुए फूल अब भी मिल जाते हैं किताबों में, देखते हैं छुप छुप के तुमको, तुमने दूर किया है खुद से जो इतना हमको, बहाने से तुम्हारी तस्वीर देखते हैं, खुद को उम्मीद और दिलासे देते हैं, तुम्हे देखते हैं हर रोज़ इन तस्वीरों में तुम्हारी, बातें करते हैं लाखों इन तस्वीरों से तुम्हारी, खुद कहते हैं, खुद सुनते हैं अपनी ही बातें, तुम्हारे ख़यालों में गुज़रें मेरी यह रातें, आँखें बंद जब करते हैं तो अब भी तुम छा जाते हो निगाह में, तुम मेरे तसवउर में शामिल, तुम हो हर तरह मेरे मॅन में, तुम बढ़ चुके हो आगे, हमें भी कोई राह दे जाओ, तुमने तोड़ दिए सारे वादे, हमें भी ज़रा जीने की चाह दे जाओ.

🤗|कुछ बातें, अनकही सी|

कुछ बातें, अनकही सी, कुछ यादें, धुंधली सी, कुछ मौसम, ठहरे से, कुछ बूँदें, सूखी हुई, कुछ हवायें, बँधी हुई, कुछ खुश्बुएें, फैली हुई, कुछ आँसू, पलकों के पीछे, करवट बदलते, कुछ सपने बादलों के नीचे. कुछ मुसुराहटें, निराश होती हुई, कुछ आवाज़ें, खामोश होती हुई, कुछ एहसास, दिल में उतरते हुए, कुछ लम्हात, यादों में मोहब्बत के, आज सब याद आते हैं, दिल को, धड़कन को, यह समझाते हैं, तू ज़िंदगी के हर एहसास, हर पल में शामिल है, हर तरह से मेरी मोहब्बत के काबिल है, आज ज़िंदगी से कुछ ना चाहूं मैं तुझे पाकर, तुमने ज़िंदगी सवारी है ज़िंदगी में आकर.

😕yes, college was now history

I woke up this morning in a rush, Looked for something under my closet in hurry, A sudden realisation then made me sad, yes, college was now history. College meant "friends", college meant "fun", College meant "shopping", college meant "bunks", College meant "long lectures", college meant "paper chats", College meant "6 semesters", college meant "spoilt brats", College meant "free entry to RPM", college meant "junk food", College meant "trips", college meant "changing moods", College meant "matching bags", college meant "makeovers", College meant "festivals", college meant "mocha shake and hookaah", College meant "cab fees", college meant "high heels", College meant so much more, college meant "life". College connects me to a million moments, a million smiles, a m...

😑Live with the illusion, live in the illusion

The most beautiful things in life do not exist for a long time. We have our own beliefs in our own promises made to our selves and others. Beliefs with respect to relationships, dreams, aspirations, hopes, which succeed or fail, as their functioning and destiny is not under our control. We think what we like to think, we intend to believe things that make us feel good, by perceiving the unreal reality and the impossible true. In the end, we realize and understand that it is just an incubation of the mind, an illusion, that does nothing but brings temporary happiness to us, especially when we are lonely. We believe and think that the things that we desire would exist for ever, but there is nothing permanent in life. Every thing has an end, an expiry date. There comes a time when nothing can fill the void created between the mind and the heart. At times, we smile and are happy knowing well in the back of our minds, that this is a transitory phase and we are going to lose it all in the ...

Long राह में है छाई ऐसी तन्हाई

राह में है छाई ऐसी तन्हाई, खुद का साया भी पराया सा लगता है, जिस प्यार पे था भरोसा खुद से ज़ादा, अब वो बिछड़ा हुआ साया सा लगता है, हम छोड़ चले अपनी राहें एक अधूरी मंज़िल के लिए, कुछ मजबूर खुद से और कुछ अपने दिल के लिए. अपनों को खुद से दूर करते हुए, तोड़ा दिल के आगे मजबूर होते हुए, तेरे लिए सब गवाते रहे, सबसे दूर,और तेरे करीब आते रहे. जब यह जहाँ छोड़ दिया, तेरे लिए सबसे मूह मोड़ लिया, तूने कहा यह मोहब्बत नहीं, जो कुछ हुआ वो हक़ीक़त नहीं, दिल तोड़ के हमारा आप मुस्कुराते हुए, हाथ छुड़ा के दूर जाते हुए, हमें ही तन्हा कर गये, हम भी खामोश से खड़े रहे, दिल के टुकड़ों को समेत-ते रहे, शायद खुद को ही रुसवा कर गये. राह में है छाई ऐसी तन्हाई, खुद का साया भी पराया सा लगता है, जिस प्यार पे था भरोसा खुद से ज़ादा, अब वो बिछड़ा हुआ साया सा लगता है.

💌|हवा का रुख है बदला|

हवा का रुख है बदला , या जुड़ गई दो तकदीरें , कहने को गुज़रा एक लम्हा , पर बन गई यादें यह तसवीरें .... आईना है साफ़ पर, नज़र धुंधलाई सी है , सवाल हा आज पर , कल की फ़िक्र छाई सी है .. फिर आँखों में न खो जाएँ , मोहब्बत की लगाम को थामो , यूँ हम बहक न जाएँ , फिर न ऐसे मुस्कुराओ , तकदीरें बदलने के शौक रखने वाले का , ऐतबार करना चाहे दिल अब उपरवाले का ...

🤗|यह सैलाब अश्कों का|

यह सैलाब अश्कों का , कहीं ना बहा ले जाए , मोहब्बत के कच्चे घरौंदे , जो हमने मिल के बनाए  ... डर लगता है अब क्यूँ , की तुम भुला डोज हमें कभी किसी और से यूँ ही , जुड़ कर दगा दोगे हमें , कभी किसी और से यूँ ही ... ऐतबार तुम पर तो है , वह भी खुद से बढ़कर , पर तुम्हे छुपा के रखें , जहाँ न देख सके कोई तुमको , सर हम जी भर के देखें ... ना जाने कब यह तूफ़ान थमेगा , हर कतरे का यह ज़ख्म भरेगा , तुम्हे पा सकते नहीं , पर खोने का डर सताता है , ना जाने क्यूँ फिर यूँ ही , दिल फिर से भर आता है ...

🎈यही सवाल है खुद से

यही सवाल है खुद से , क्या फिर कर पाऊँगी मैं बात तुमसे , क्या सुन पाउंगी हंसी तुम्हारी , क्या तुम्हारी सांसें सुनूंगी ... तुम्हे सुने जैसे गुज़र गए अरसे , तम्हे सुनने को अब यूँ हम तरसें , तुम्हारी बातें .. तुम्हारी कहानियां , तुम्हारे शिकवे , तुमसे वो लड़ाईयां ... हाँ सुनने में अजीब है , पर फिर लड़ना है तुमसे , प्यार को अपने गहरा करना है फिर से , फिर से तुमसे इकरार है करना ... फिर तुम्हे है अपनी बाहों में भरना , सुन्ना है तुम्हारी खामोशियों को , बिन मतलब की उन सरगोशियों को , देखनी हैं तुम्हारे होंठों की अदाएं , दिलकश तुम्हारी वो प्यारी खताएं ... समेटनी है तुम्हारे हाथों की नर्मी , छूनी है तुम्हारे बदन की गर्मी , करनी है तुमसे बिन बात की अनबन , तुम्हारे होंठों से फिर इन होंठों का संगम ... कहो ना कब मिलोगे , तुम्हे फिर से पाना है , तड़प है या जूनून , जो भी है .. हसीन है , तुम्हारी तर तुम्हारा इंतज़ार भी ... कहो ना कब मिलोगे , तुम्हे फिर जताना भी है , जो भी है .. हकीकत है , तुम्हारे लिए मेरा प्यार भी ...

🎈यूँ ही सोचती हूँ कभी

यूँ ही सोचती हूँ कभी , कदम बढाते - बढाते, शायद तुझसे टकरा जाऊं , जो मुकाम ना आ पाया था , उस मुकाम पर पहुँच जाऊं ...  जब तेरे आने की उम्मीद रत्ती भर ना हो , जब जुदाई का मंज़र सदियों का हो , तब यूँ ही चाँद यह बदल दे अपने इशारे , गर्दिश से निकल आयें मेरे सितारे ... भीड़ में भी महसूस करते हैं तुझको , कभी इस्सी भीड़ में तुझे फिर मिल जाएँ , आँगन में मेरे आये खुशबू तुम्हारी , काश सुबह उठूँ और देखूं सूरत तुम्हारी ... बदल ले किस्मत भी रुख अपना कि मोहब्बत की ताक़त कोई हमें भी समझाए , सुना है बहुत कहानियों में जो किस्सा , वो हकीकत में भी अपना कोई रंग तो दिखाए ...

🎈अब रातें लम्बी लगने लगी हैं

अब रातें लम्बी लगने लगी हैं , वक़्त काटने से कतराता है , चांदनी सिमटने सी लगी है , हवा का रुख ठहर जाता है .... कतरे तेरी यादों के जोड़ जोड़ , मुस्कान छोड़ आए हम उस मोड़ , जहाँ तेरे घर की पहली सीड़ी थी , वहीँ कहीं मेरी मुस्कान  गिरी थी ..... दिन भर कोई काम नहीं होता आजकल , तेरी तस्वीर मगर मसरूफ रखती है अब , तेरे चेहरे की गहराईयों में उतर कर , शायरी भी करने लगी हूँ मैं अब ... सुबह भारी भारी सी क्यूँ लगती है , या तेरी उम्मीद में नज़र जगती है , तेरी खुशबू लिए हर ख़याल है आता , और इंतज़ार का एक लम्हा दे जाता .... अब रातें लम्बी लगने लगी हैं , लो फिर आ गई वहीँ मैं लिखते - लिखते , मगर जैसे रात वहीँ ठहरी है अब तक , फिर गुजारनी है अब तुझे सोचते सोचते ...