Posts

Lonh. You destroyed me in meaningful ways

You destroyed me in meaningful ways, The heartbreak didn't have a sound but it shattered, It shattered in a way that it broke my spirit, It shattered in a way that it's pieces still hurt... Love and dreams that meant so much, Just got lost within the echoes of despair, Commitment n honesty that lived in my blood, Just drained out through the million tears... The melancholy, the anguish, the loss, Brought me to a deserted island, Where the beautiful waves screamed silences, And the winds had just the past's fragrances... My body came back but the soul still rests there, The belief died, the faith died, Happiness became momentary, Pain became extra-ordinary, Smiles became fake, Hugs became mandatory... You transformed me into a person I never wanted to be, You transformed me in ways that you could never see, Love is now a far dream, you killed humanity... I never want to see you again, But hope to see you fall in love, So you understand...

Pending Kisson ki chaadar... - A Tribute to Tapti Chaai Stall,JNU

Kisson ki chaadar mein simta ek khoobsurat sa aashiyaan Jo adhoora sa basaaya kisi anjaan shaqs ne Aur ban gaya hamare ishq ki pehchaan... Kahaani shayad wahin se shuru huyi thhi Jab halki halki shaam dhal rahi thi Chaai ka woh cup ab bhi meri ungliyon ko garm kar deta hai Samaa uss shaam ka ab bhi mere lamhon mein rang bhar deta hai Aankhon aankhon ki baatein Kuch adhoori si mulaaqaatein Uss chaanv bhare manzar ne Na jaane kab de di itni saugaatein Woh jhuka hua sa ped Jo lagta thha toota sa Uss se woh raasta ab bhi nikalta hai Sannaatton mein goonjti aahaton mein se Ab bhi koi geet sa bajta hai Mor yun hi chalte huye unhi rangon mein kho jaate hain Aur un sannaatton mein kahin gum hum tum bhi ho jaate hain Baithhne ki jagah hamesha Wahan nam nam si rehti hai Kabhi oas kabhi baarish wajah Par waisi hi achchi lagti hai Har daffa kapde hamare Ab bhi geele ho jaate hain Aur hum phir hans kar khud par Apna hi mazaak banaate hain Na jaane kitne kisse, kitni...

Long. वो लम्हा तेरा मेरा अब भी वहीं क़ैद है

जो बद्रा कल रात गुज़र रहे थे, उनमें कुछ बूँदें, अब भी उस शाम की शामिल थी, जब ढलते दिन के साथ, कई ख्वाब मुककममल हो रहे थे. तुमने कलाई मेरी पकड़ ली थी, और बारिश की बूँदें हाथों से, वक़्त की तरह फिसल रही थी, आधे भीगे, आधे सूखे से हम, साथ चल रहे थे यूँ ही. वो बातें जो बेखुदी में डूबी हुई थी, वो बातें जो कुछ तेरी कुछ मेरी थी, वो बातें जो ख़त्म कभी हो ना सकी, उस शाम और रात के दरमियाँ कहीं, अपना वजूद हर ज़र्रे पर लिख गयी. शाम हल्के हल्के ढल रही थी, रात की करीबी बढ़ रही थी, हक़ीक़तें और तकदर्रों के काफिलों से, ज़िंदगी की लौ पिघल रही थी, उस रात में शामिल हमारी मौजूदगी, धीरे धीरे रंग बदल रही थी. गुज़र गयी वो शाम, वो रात, फिर भी कुछ बूँदें अब भी बाकी हैं, जो लम्हा कहीं सिंटा हुआ है उन राहों पर, उसका वजूद अब भी उन फ़िज़ाओं में बाकी है, कुछ ढलती रोशनी, कुछ गुज़रता वक़्त, कुछ हवा, और कुछ बूँदों की सरहद, अब भी शायद बद्रा में क़ैद है, जो गुज़रा नहीं शायद अब तक, वो लम्हा तेरा मेरा अब भी वहीं क़ैद है. मेधावी 17.08.15

🚩ना जाने कहाँ खो गयी

वो वफ़ा वो दीवानगी, ना जाने कहाँ खो गयी, तुम्हारी निगाहों की मोहब्बत, ना जाने कैसे अंजान हो गयी. वो रातें जब नींदें लापता सी थी, वो मुलाक़ातें जो मोहब्बत की इंतेहाँ सी थी, ना जाने कहाँ गुम हो गयी परछाईयों में, क़ैद हो गयी जुदाई की हवा आज़ादीयों में. उन्हे ना-मौजूदगी अब हमारी खलती नहीं, मौसम-ए-रंगत बिन हमारे भी महफिलें सजाने लगा. शभ-ए-इत्मीनाम की वो सौगातें अब घर आती नहीं ख़यालों में उनके शायद कोई और घर बनाने लगा. किससे अब खुद को दोहराते नहीं दरीचे पर झोंके खुश्बुओं के आते नहीं बस चलती हैं हवायें सर्द सी मुस्कुराती हुई कुछ बातें दर्द की. वो पाक-पन, वो सादगी, जिसपर कायल थे वो कभी, वो दीवानगी, वो बेखुदी,  जो छाई रहती थी यूँ ही, ना जाने कहाँ खो गये सब निशान बेखुदी के, हम लौट आए वहीं जब हम अजनबी थे. Medhavi

😕A piece of us...

A piece of us... A piece of me Would stay with you A piece of you Would stay with me... Few unsaid words Few wronged ideas Misunderstandings And departures... Touch of fingers While walking The little clasp of hand While dancing... Things that we talked about In sane state n when we were wasted Things that we laughed about At Humorous moments.. and at our own selves too... Being what we are with ease No boundations against the feel... The long days n longer nights The drenched roads and long drives The songs of connection The poems of dispair The moments now seem frozen Everywhere... You n I share a time That couldnt stop and couldnt move You n I share a dream That couldnt break and couldnt b real You n I sailing on our wrecked ships Dont expect the shore that soon You n I walking on a broken bridge Dont expect the road too smooth... A piece of me Would stay with you A piece of you Would stay with me...  A piece of love ...

🎈|फिसल रहे थे लम्हे उंगलियों से|

फिसल रहे थे लम्हे उंगलियों से, बे-इक्चतियार वक़्त की भी खता ना थी, दिल्लगी दिल्लगी में होने वाली कुछ बातें, मोहब्बत में ढल जाएँगी, यह बात हूमें पता ना थी, इंतेज़ार हर मंज़र का नूर बन जाएगा, जहाँ फेरें नज़र तेरा चेहरा नज़र आएगा, यह बात हूमें पता ना थी, अब वक़्त जो आया है जुड़ा होने का, सवाल भी काई हैं और बातें भी कई हैं, इतने लम्हे समेट तो लिए मुलाक़ातों के पर आँखों में खुशी के साथ नमी भी है. तुम्हे लौटने को कहूँ जल्द, या रोक लूँ अपने पास ही, तुम्हारा हाथ छोड़ना तो है, कम से कम क़ैद कर लूँ यह एहसास ही.

🤗|काफिलों में बँधी वो रात थी|

काफिलों में बँधी वो रात थी, ना जाने काब्से ख्वाबों में क़ैद एक मुलाक़ात थी, पल पल बढ़ती नज़दीकी, कितनी बातें अनकही सी, खुश्बू रागों में उतरती रही, बात कुछ आगे बढ़ती रही, कुछ अधूरे कुछ मुककममल, लफ़्ज़ों की आग सुलगती रही, कुछ शून्या कुछ अनगिनत से, एहसास अन-छुए से, कायानात में बिखरे हुए, ज़र्रे कुछ तेरे मेरे,  उस रात कुछ यूँ मिल गये, की सारी उलझने सिमट गयी फासलों की इंतेहाँ यूँ ही, लम्हों की दस्तक पे घट गयी.