๐เคฌเคธ เคเค เคฆिเคฒ เคนी เคคुเคฎ्เคนाเคฐे เคชाเคธ เคจเคนीं
क्या याद आती हूँ मैं तुमको कभी , चलो गलती से ही सही ?
कभी दिखता है मेरा चेहरा किसी और के चेहरे में तुमको भी ?
या भूल गए तुम सच कहते हैं क्या सभी ,
कि कहने को बहुत अमीर हो तुम , बस एक दिल ही तुम्हारे पास नहीं
Comments
Post a Comment