🚩उस कच्ची सड़क की मरम्मत

उस कच्ची सड़क की मरम्मत आज होते देखी,
जिसके कंकड़ो से हमने यूँ ही खेला था कभी, 
खूबसूरत लगेगी शायद अब वो पुरानी गली, 
पर सवाल फिर भी दिल में आया मेरे पुराना वही, 
वो कंकड़ अब भी तुम्हारी दराज में पड़े हैं क्या ? 
उनकी धूल अब भी तुमने बचाई रखी है ? 
या इस नयी सड़क के बनने से बहुत पहले, 
तुमने मेरी तरह मेरी हर याद भी भुला दी है.

Comments

Popular posts from this blog

Para. Life goes on... with or without someone..( A Story )

💚The Silent night...

siskiyaan